Best Hindi Alone Shayari Shikawa Kru Bhi To Kishe

aadhi rat ki spna ata hai

आधी रात को सपना आ जाता है
फिर सोना मुश्किल हो जाता है
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…

duniya me sabhi

दुनिया में सभी है अजनबी
हम हैं आपके लिए अजनबी
आप हैं मेरे लिए अजनबी
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती.

ek sapna kin trh

एक? सपने की ?तरह तुझे ?? सज़ा ?के रखूं,
? चाँदनी ✨रात की ?नज़रों से? छूपा ?के रखूं,
? मेरी तक़दीर ? में तुम्हारा ???साथ नही,
? वरना ?सारी ✍उमर?? तुझे ?अपना?? बना के? रखूं! ?❤

hai

रूहानी इश्क़ होता है जब,
जिस्म की प्यास नहीं होती,
हवा का रंग नहीं होता,
इश्क़ की जात नहीं होती।

inshan chahe kitna bhi khus kyu n ho

इसांन चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे,
पर वो अकेले में सिर्फ उसी इंसान को याद करता है
जिससे वो दिल ?से प्यार करता है और वो तुम हो ।

ishk to tumse thi

इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।

itna kisi ko

इतना किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते,
जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से,
उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते।

jaha se tera man chahe

जहाँ से तेरा मन चाहे मेरी जिंदगी को पढ ले..
पन्ना चाहे कोई भी खूले.. हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा।

khuda bhi najane kaisa rishta bana deta hai

खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है. ?❤❤

 

koi achha sa bahana

कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम,
मुझ से खफ़ा होने का…
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है।

mohabata karne walo

मोहब्बत करने वाले को, इनकार अच्छा नहीं लगता..
दुनियावालों को, इक़रार अच्छा नहीं लगता..
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.

phija mahakti saamphija mahakti saam

फ़िज़ा में महकती शाम ? हो तुम,
प्यार में झलकता ? जाम हो तुम,
सीने में छुपाये ? फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी ? ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।

phurst mile to aana kabhi

फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक
हम धड़कनों में अपनी ?तुम्हारा नाम सुनाएंगे।

pyar kro to hamesha

प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर। ?

khuda pyar sbko deta hai

खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसने वाला भी सबको देता है,
पर दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *