
आधी रात को सपना आ जाता है
फिर सोना मुश्किल हो जाता है
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…
दुनिया में सभी है अजनबी
हम हैं आपके लिए अजनबी
आप हैं मेरे लिए अजनबी
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती.
एक? सपने की ?तरह तुझे ?? सज़ा ?के रखूं,
? चाँदनी ✨रात की ?नज़रों से? छूपा ?के रखूं,
? मेरी तक़दीर ? में तुम्हारा ???साथ नही,
? वरना ?सारी ✍उमर?? तुझे ?अपना?? बना के? रखूं! ?❤
रूहानी इश्क़ होता है जब,
जिस्म की प्यास नहीं होती,
हवा का रंग नहीं होता,
इश्क़ की जात नहीं होती।
इसांन चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे,
पर वो अकेले में सिर्फ उसी इंसान को याद करता है
जिससे वो दिल ?से प्यार करता है और वो तुम हो ।
इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।
इतना किसी को सताया नहीं करते,
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते,
जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से,
उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते।
जहाँ से तेरा मन चाहे मेरी जिंदगी को पढ ले..
पन्ना चाहे कोई भी खूले.. हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा।
खुदा भी न जाने कैसे रिश्ते बना देता है,
अंजानो को दिल में बसा देता है,
जिनको हम जानते भी न थे,
उन्हें जान से भी ज्यादा प्यारा बना देता है. ?❤❤
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम,
मुझ से खफ़ा होने का…
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है।
मोहब्बत करने वाले को, इनकार अच्छा नहीं लगता..
दुनियावालों को, इक़रार अच्छा नहीं लगता..
जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये,
घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.
फ़िज़ा में महकती शाम ? हो तुम,
प्यार में झलकता ? जाम हो तुम,
सीने में छुपाये ? फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी ? ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक
हम धड़कनों में अपनी ?तुम्हारा नाम सुनाएंगे।
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर। ?
खुदा प्यार सबको देता है,
दिल भी सबको देता है,
दिल में बसने वाला भी सबको देता है,
पर दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता है!!