Best Hindi Love Shayari Teri Yad Meri Har Bat Me Hai

 

 

 

hindi sad shayari

उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,
वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,
वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैं
लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है।

hindi sad shayari ye jo teri aankhe ke pyale hai,

ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।

hindi sad shayari in sanso ki teri jarurt hai

इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,
इन लवो को सिर्फ तेरी ही प्यास है,
तू मिले या न मिले ज़िंदगी में मुझे,
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।

hindi sad shayari jab hme dhokha mila pyar me ,

जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई |

 

hindi sad shayari aap hm par imat kiya karo itna shak

hindi sad shayari log kitane kashme khate hai

लोग कितनी कसमे खाते है, कितने वादे करते हैं,
फिर क्यूँ लोग कसमें नही निभातें हैं और वादे तोड़ देतें हैं।
हमे तो दर्द फूलों के टूट जाने से तक होता है,
फिर क्यूँ लोग एक दूसरे का साथ छोड़ जाते हैं।

hindi sad shayari jara si badmash jara shi nadani

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

hindi sad shayari ye dil bhi dhadkata hai

ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।

hindi sad shayari isk bina jindgi

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।

 

hindi sad shayari ye jaman

ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन ये ज़माने वाले कोई खुदा तो नही।

hindi sad shayari aab to bishlhari ki botal bhi

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,
और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।

hindi sad shayari aapne hotho se kuchh n kah kar

अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

hindi sad shayari aapni jindgi me

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

hindi sad shayari chand ko bhi

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।

hindi sad shayari tumari ankho me

हमारी आँखों में तुम हो दिल में तुम्हारी तस्वीर है,
तुम्हारे लिए दिल तो क्या जान भी हाजिर है।

 

hindi sad shayari chnd ko bhi mil gayi chandni

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *