Best Hindi Sad Shayari Bewphao Ki Ish Duniya Me Smabhal Kr Chlna Dost…

duaa me mang chuke

दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।

hr pal use milne ki chahat

हर पल उससे मिलने की चाहत क्यों होती है, हर पल उसकी ज़रुरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है। 💖

 

intejar har gaya hai

इंतजार हार गया है क्योंकि किसी की जिद,
किसी के दर्द से बड़ी हो गई।

itejar ki aarju aab kho gayi

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है। 💘

ishak ka rang aur bhi

इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।

kass koi hota

काश कोई होता.. काश कोई होता..
जो गले लगा कर कहे की पागल रोया ना कर…
मुझे भी तेरे दर्द से दर्द होता है।

majburi ke sath kabhi

मजबूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना,
एहसान करके मुझे कभी खुशिया दान मत करना,
दिल करे तो सच्चा प्यार करना वरना…
झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।

kbui jo thak jao

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िलों से
तो… मुझे आवाज़ दे देना हम आज भी अकेले रहते हैं। 💘

mere tnhayi

मेरी तन्हाइयों में भी वो मेरे साथ चलती हैं,
वो शख़्स कुछ इस क़दर मुझ पर एहसान करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *