
ज़ख़्म 💔 देकर ना पूछा करो 😩 दर्द की तुम शिद्दत !!
दर्द तो 😩 दर्द होता हैं, थोड़ा क्या 🤔 और ज्यादा क्या
हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
कभीं नजर ना लगे,
तुम्हरी इस मुस्कान को |
दुनिया की हर खुसी मिले,
मेरी जान को |
खत्म 🤔 हो गई कहानी, बस कुछ 🤗 अलफाज बाकी हैं !!
एक 💔 अधूरे इश्क की एक 💕 मुकम्मल सी याद 🤔 बाकी है
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो की
वह धोखा दे कर भी सोचे कि
वापिस जाऊँ तो किस मुह से जाऊँ?
लोग ने तो सिर्फ मुझे मुस्कुराते हुए देखा है,
पर मेरी हकीकत तो सिर्फ मै ही जनता हूँ |
lifeमें एक बार प्यार तो करना ही चाहिए |
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और ,
झुटा हो तो experienceमिल जाता है
कुछ रिश्ते ना तो साथ छोड़ रहे है
और कुछ ना ही साथ निभा रहे है ,
ना खामोश हैऔर ना ही ढंग से बोल पा रहे
कुछ तो नाश होगा
तेरे इश्क में …ए दिलबर !
सारी आदते अपनी छोड़ के,
तलब तेरी जो लगा बैठे हम |
सचे प्यार की यही पहचान है-
लड़ते है, झगड़ते है |
फिर भी ….
एक दुसरे के बिना रह नहीं पाते |
नसीब वाले होते है वो लोग,
जिनकी फिकर और प्यार करने वाला कोई होता है |
ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे |
खुश रहो, जहाँ रहो ….
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे |
ना तेरे सिवा कोई और
ना तेरे बदले कोईऔर
मुझे तो बस तू ही चाहिए |