
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
ज़िद 👸 मत किया करो मेरी 👲🏻 दास्तान सुनने की !!
मैं 🤗 हँसकर कहूँगा तो भी तुम 😢 रोने लगोगे !!
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !
कोई अपने साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता है,
तो खुद को उसकी ज़िन्दगी से दूर कर लो,
क्योंकि वक्त खुद ही सीखा देगा
उसे कदर करना और आपको सबर करना।
मत 😩 पूछ कैसे गुज़र रही है 😢 ज़िन्दगी !!
उस दौर 🤔 से गुज़र रहा हूँ जो 😩 गुज़रता ही नहीं !!
मोहब्बत 💕 की तलाश में निकले हो 👲🏻 तुम अरे ओ 👲🏻 पागल !!
मोहब्बत 💕 खुद तलाश करती है जिसे 😢 बर्बाद करना हो !!
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
सच्चाई की इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते है..
मुझे 🤔 यकीन है मोहब्बत उसी 🤗 को कहते हैं !!
कि 💔 जख्म ताज़ा रहे और निशान 🤔 चला जाये !!
ना किया कर अपने 💔 दर्द को शायरी में ब्यान ए नादान 💓 दिल !!
कुछ लोग 😩 टूट जाते हैं इसे अपनी 🤗 दास्तान समझकर !!
रोज़ 🤔 सोचता हूँ भूल जाऊँ 👸 तुझे !!
फिर 🌞 रोज़ ये बात भूल 😩 जाता हूँ !!
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!