Best Hindi Sad Shayari Jane Kiska Itejar Hai Jindgi Ka

wo chhod kar gaye hame

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.

tumne smjhayaa hi nahin aur na smajahna chaha

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

tujhse achha to jkham hai mere

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

tere siva koi mere jwab me nahi

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं।

socha tha tdapayenge hm unko

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

jid mt kiya kro meri

ज़िद 👸 मत किया करो मेरी 👲🏻 दास्तान सुनने की !!
मैं 🤗 हँसकर कहूँगा तो भी तुम 😢 रोने लगोगे !!

kisi ko chahane ka koi bahana a nahi hota

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !

koi aapne sath rishta nhi rkhna chahata ahai

कोई अपने साथ रिश्ता नहीं रखना चाहता है,
तो खुद को उसकी ज़िन्दगी से दूर कर लो,
क्योंकि वक्त खुद ही सीखा देगा
उसे कदर करना और आपको सबर करना।

mt puchh kaise gujar rahi hai

मत 😩 पूछ कैसे गुज़र रही है 😢 ज़िन्दगी !!
उस दौर 🤔 से गुज़र रहा हूँ जो 😩 गुज़रता ही नहीं !!

mohabat ki tlas me nikLE HO

मोहब्बत 💕 की तलाश में निकले हो 👲🏻 तुम अरे ओ 👲🏻 पागल !!
मोहब्बत 💕 खुद तलाश करती है जिसे 😢 बर्बाद करना हो !!

mil bhi jate hai to krake nikal jate

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।

meri har aah ko waah mili hai yaha

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

mt puchh kaise gujar rahi hai

सच्चाई की इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते हैं..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी बिक जाते है..

mujhe ykin hai mohabt usi

मुझे 🤔 यकीन है मोहब्बत उसी 🤗 को कहते हैं !!
कि 💔 जख्म ताज़ा रहे और निशान 🤔 चला जाये !!

na kiya kr apne dard ko shayari me baya

ना किया कर अपने 💔 दर्द को शायरी में ब्यान ए नादान 💓 दिल !!
कुछ लोग 😩 टूट जाते हैं इसे अपनी 🤗 दास्तान समझकर !!

roj sochata hu bhul jau

रोज़ 🤔 सोचता हूँ भूल जाऊँ 👸 तुझे !!
फिर 🌞 रोज़ ये बात भूल 😩 जाता हूँ !!

roj sochata hu bhul jau

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *