Best Hindi Sad Shayari kass koi Hota Jo Gale Lga Kr Kahta Ki Mt Ro Pagl Mujhe Bhi  Tere Drad Se Drad Hota Hai

husn me naj tha

हुस्न में नाज था नजाकत थी,
इश्क में अहसास था शराफत थी,
वो जमाने भी क्या जमाने थे,
प्यार करना भी एक इबादत थी।

ek umid mili thi tumahare aane se

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई!

jindgi hai char dino ki

जिन्दगी है चार दिन की कुछ भी ना गिला कीजिये…
दवा, जाम, इश्क या जहर जो भी मिले मजा लीजियें।

kabhi yah mat sochahan ki yad nahi karte

कभी यह मत सोचना कि याद नहीं करते,
हम रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम।

kain kahat hai

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिल मैं चाहत हो तो चेहरे यू ही निखर आते है।

kitani hasin ho jati hai

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो।

koi dil ki khusi ke liye

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए..
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…

mana ki pyar ka matlab

माना कि प्यार का मतलब “प” के बिना अधूरा है,
अगर “प” को निकाल दें तो यार रह जाता है,
और आप जैसा यार मिले तो… जिंदगी से भी प्यार हो जाता है।

mila hoga wo kisi ko

मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।

mohabat samet leti hai

मोहब्बत समेट लेती है.. ज़माने भर के रंज-ओ-ग़म..
सुना सनम अच्छा हो तो.. काँटे भी नही चुभते।

mohabta aisi ho

मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो,
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे दिन बारात हो।

mujhse jayada mujhe meri ankho

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!

sab ne chaha ki ushe

सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें,
हम ने चाहा उसे गम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।

najar chahati hai didar

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताये इस दिल का आलम
नसीब मे लिखा हे इतजार करना।

pyar ho jata hai karta hai kaun

प्यार हो जाता है करता कौन है,
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुर्बान
लेकिन पता तो चले कि हम से प्यार करता कौन है।

shikwa karu to

शिक़वा करूँ भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा।

silsila khatm kyu karna

सिलसिला खत्म क्यों करना.. इसे जारी ही रहने दो..
इश्क में बाकी थोड़ी बहुत उधारी भी रहने दो।

suna hai ish mahphil me

सुना है इस महफिल में कई सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी जो दिल के आर पार हो जाए।

teri aawaj tera ruh

तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन में मेरे दिल की जान है,
ना सुनूं जिस दिन तेरी बातें लगता है
उस रोज यह जिस्म बेजान है।

teri bewaphayi ne

तेरी बेवफाई के अंगारों में लिपटी रही है रूह मेरी,
मैं इस तरह आग ना होता जो हो जाती तू मेरी।

use soch kar uthana

उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है न उसका न होकर भी उसका हो जाना

ushul pe jHa

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है,
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है?

wh akshar mujhe

वह अक्सर मुझसे पूछती है कि
तुम कभी मुझे छोड़कर नहीं ना जाओगे
अफसोस इस बात का है कि
काश हमने भी यह सवाल उनसे पूछा होता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *