Best Hindi Sad Shayari Wo Jo Hamshe Nphart Krate Hai

 

hindi love shayari ye mohabat tere anjam par rona aaya ,A

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया,
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया..!!

hindi love shayari kass wosmjhte ish dil ki tadpan ko ,

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

hindi love shayari wo jo hamse naphrat krte hai ,

वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ़ उन पर मरते हैं,
नफ़रत है तो क्या हुआ यारों,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं..!!

 

 

 

hindi love shayri jab rishta naya hota hai to ,

जब रिश्ता नया होता है तो,
लोग बात करने का बहाना ढ़ुंढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है..!!

 

hindi sad shayari tumhari yade ke shaye mere dil ke andere me

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते..!!

hindi sad shayari aaj jinda hai kal gujar jayenge

आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे,
कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे,
नाराज़ न होना मेरी शरारतों से ए मेरे दोस्त,
ये वो पल है जो कल बहुत याद आएंगे..!!

 

hindi sad shayari tere siva mere koi jajbat nahi

तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं,
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं,
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *