
मेरा दिल एक किताब है जिसमे उनका रखा गुलाब है,
अब तो मेरी हर नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब है,
मैंने एक दिन उनसे पूछ ही लिया कितना चाहते हो मुझे,
उसने कहा तुझे जान से भी जायदा चाहना मेरा जबाब है
जब इन आँखों मे किसी की चाहत बस्ती है,
तभी इस दिल को राहत मिलती है,
हम उनको कैसे भूल सकतें है,
अब हमारे लिए वही तो हमारी आदत बन गयी है।\
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
वो हमसे झूठे वादे हर बार कर जाते हैं,
लेकिन हम उन वादों पर हर बार मर जातें है।
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।