Hindi Love Shayari Apne Hotho Se Kuchh N Kh Kar

hindi sad shayari mera dil ek kitab hai

मेरा दिल एक किताब है जिसमे उनका रखा गुलाब है,
अब तो मेरी हर नींद में सिर्फ उनका ही ख्वाब है,
मैंने एक दिन उनसे पूछ ही लिया कितना चाहते हो मुझे,
उसने कहा तुझे जान से भी जायदा चाहना मेरा जबाब है

hindi sad shayari jb in aakho

जब इन आँखों मे किसी की चाहत बस्ती है,
तभी इस दिल को राहत मिलती है,
हम उनको कैसे भूल सकतें है,
अब हमारे लिए वही तो हमारी आदत बन गयी है।\

hindi sad shayari ishk me gulab ka phul

इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।

hindi sad shayari wo hamse jhuthe wade har bar

वो हमसे झूठे वादे हर बार कर जाते हैं,
लेकिन हम उन वादों पर हर बार मर जातें है।

 

hindi sad shayari tere diye jakham

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना

hindi sad shayari har pl

हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *