
आज 🤔 तो मिल के भी जैसे 😩 न मिले हों 👸 तुझसे !!
चौंक 😩 उठते थे कभी तेरी 👸 मुलाक़ात से हम !!
अब 🤔 जिस तरफ़ से चाहे 🤗 गुज़र जाए कारवाँ !!
वीरानियाँ 😩 तो सब मेरे दिल 💕 में उतर गईं !!
अगर 🤔 एहसास बयां हो जाते 🤗 लफ्जों से !!
तो फिर 👫 कौन करता तारीफ 🤔 खामोशियों की !!
अजीब किस्सा है 🤔 जिन्दगी का !!
अजनबी 🤔 हाल पूछ रहे हैं और 👫 अपनो को खबर 😩 तक नहीं !!
अनजान 🤔 सी राहों पर चलने का 😯 तजुर्बा नहीं था !!
पर 🤔 उस राह ने मुझे एक 🤗 हुनरमंद राही बना दिया !!
दिल 💓 को हल्का कर लेता हूँ 🤔 लिख-लिख कर !!
लोग 👫 समझते हैं मैं 👲🏻 शायर हो गया हूँ !!
दुनिया कहती है जल्दी आ जाना,
माँ कहती है संभलकर आना,
बस इतना फर्क है।
हम आज भी उनका इंतजार करते हैं
दिल के दरिया में एक गहराई है
आज उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है
जिस पल हम भूल जाएं आपको
समझ लेना हमारी मौत आई है
हम 🤔 वो ही हैं, बस जरा 😩 ठिकाना बदल गया हैं 💥 अब !!
तेरे दिल 💕 से निकल कर, अपनी 🤔 औकात में रहते हैं !!
इंसान सिर्फ दो वजह से बदलता है-
जब कोई बहुत ख़ास उसके ज़िन्दगी में आ जाये या,
कोई बहुत ख़ास उसके ज़िन्दगी से चला जाए
जब कहता है 💕 दिल ख़ामोशी से बसर हो 🤔 जाये !!
दर्द की 💔 ज़िद्द है कि दुनिया 🤔 से बेखबर हो जाये !!
जब 🤔 किसी ने पूछा 👲🏻 हमसे कैसी है अब 💕 जिंदगी !!
हमने भी 🤗 मुस्कुरा कर कह दिया 😯 खुश है अब वो 👸 हमसे जुदा होकर !!
जनाब यूँ तो वजह बहुत है गम में दुब जाने की,
लेकिन हमने भी एक वजह चुनी है,
उस गम में मुस्कुराने की|
काँच 🤔 जैसा बनने के बाद 😩 पता चलता है कि !!
उसको 💔 टूटना भी उसी की 😩 तरह पड़ता है !!
किसी को क्या बुरा कहना,
बुरे तो हम है,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे।