
यह प्यार का एहसास भी अजीब होता है,
ये जिससे भी होता है ,
वह इंसान सबसे ज्यादा खास होता है |
आग लगी दिल में जब वो खपा हुए
महसूस हुआ तब ,जब वो जुदा हुए
करके वफा कुछ दे सके वो ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए
अब के अब तस्लीम कर ले तू नहीं तो में सही
कौन मानेगा कि हम में से वफा कोई नहीं |
उँगलियाँ मेरी वफा पर तो आना उठाओ,
जिसे हो शक वो मुझसे निभाकर देखे…
बार बार माफ तो किया जा सकता है
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है
तेरी यादो की खुशबू में हम महकते रहते है,
जब जब तुमको सोचते है हम बहकते रहते है…
सूरज वो जो दिन भरअसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारो का साथ दे
प्यार वो जो जिंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना
जो दिल में हो वो खवाब ना तोड़ना
हर कदम पर मिलेगा कमयाबी आपको
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना |