
मायूस ना हो, लबों को भी तकलीफ ना दे…..
गर है प्यार तुझे,तो आँखों से बयां कर दे ….
मेरे पीछे आओगे तो परेशान ही होगे
तू मेरी रफ्तार को देखाकर हैरान ही होंगे
कहता हु वक्त है अभी तुम लौट जाओ वापस
बे वक्त लौटोगे तुम बदनाम ही होंगे
मरने को मर भी जाऊ कोई मसला नही ,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं 😩💔
मंजिल भी उसकी थी ,रास्ता भी उसका था,
एक मै ही अकेला था,
बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भो उसी का था|
मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है
डरता हु बताने से…….
कही सबका प्यार से भरोसा न उठ जाये !!
आग लगी दिल में जब वो खपा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
करके वफा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए !
तेरे हुस्न का जाम लगाया जा रहे है !
ये तेरे हुस्न का असर है या प्यार है !
हम खुद को बेनकाब किये जा रहे है !
सिर्फ एक ही बात सीखी
इन हुस्न वालो से हमने
हसीन जिसकी जितनी अदा है
वो उतना ही बेवफा है !!!
प्यार में मौत से डरता कौन है |
प्यार हो जाता है करता कौन है |
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनिया फिदा है|
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है |