
रूठना मत कभी हमसे, मना नही पायेंगे,
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में..
कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे।
तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में..
बस इतना सा फ़र्क है..
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ..
जबकि… तू मेरे कतरे-कतरे में है..।
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा!
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने,
या ना जाने तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है!
तेरी मोहब्बत से मुझे इनकार नहीं,
कौन कहता है जान मुझे तुझसे प्यार नहीं,
तुझसे वादा है साथ निभाने का,
पर मुझे अपनी साँसों पर ऐतबार नहीं। ?
तुम जो कहते हो ना.. ख़ुश रहा करो….!!! ?
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो…!!?
उस ने मस्जिद के सामने घर क्या खरीदा,
पल भर में सारा शहर नमाज़ी हो गया।
वह तो पानी की बूँद है जो आँखों से बह जाये,
आंसू तो वह है जो तड़प के आँखों मे ही रह जाये,
वह प्यार क्या जो लफ्ज़ो मे बयान हो,
प्यार तो वह है जो आखों मे नज़र आये. ???
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते।
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के…
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी
अहसास लिखूँ जज़बात लिखूँ या
तेरी शोख अदाओं के अंदाज लिखूँ,
मेरे ज़हन में वो लफ्ज़ कहाँ
कि.. तेरे हुस्न की तमाम बात लिखूँ। 💘’
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुझे सारी उम्र,
बस तू कभी जिसे भूल न पाए वो चाहत हमारी होगी।
दो कदम तो सब चल लेते हैं पर
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
अगर रोने से भूला दी जाती यादें
तो हंसकर कोई गम न छुपाता। 💘
चाँद की रोशनी में भी ना जाने कैसा सुरूर होते है,
हम जिसे भी चाहते है वो अक्सर हमसे दूर होता है। 💘
चुप-चुप रहोगे तो बात कौन करेगा,
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा,
माना कि हम इतने अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कौन करेगा।
आदत सी लग गई है तुझे हर वक़्त सोचने की
अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन ये मुझे पता नहीं।