Top Hindi Hurt Shayari Sath Chhodne Wale Ko Bas Ek Bahana Chahiye

mere ruh me Q

मेरे रूह में इतने गहरे तक उतर गए हो तुम कि
तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा

meri jindgi me dard bahut hai

मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहोत हैं,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं और
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं। 💘

mujhe pata nahi hai

मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि
हजारों दिल तोड़ने पड़ते हैं एक यार की खातिर।

pyar wo hai jo

प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे

mujhe tera sath jindgi bhar

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!

rab ne jindhi me

रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये। 💘

mukamal kaha huyi jindgi

मुकम्मल कहां💘 हुई जिन्दगी किसी की

आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।

na koi kisi se dur hota hai

ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई….
किसी का नसीब होता है।

pass nahi ho phir

पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं! 💘

aajij bhi wo hai

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी खुदा भी वो है,
और तकदीर भी वो है।

aapki yade bhi kamal karti hai

आपकी यादें भी कमाल करती हैं
जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती हैं।

agr kabhi wakt mile to mahshus kr

अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां… तेरे हिस्से में भी छोड़ आई हूँ!

ajib kahani hai ish mihabat ki

अजीब कहानी है इस मोहब्बत की भी,
जिसने कदर की उसे मिली नहीं,
और जिसे मिली उसने कभी कदर की नहीं।

akshar puchhate

अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे,
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते,
अब कौन समझाए उन्हें की
दो लफ़्ज़ों में जो बयां हो पाये.. हम वो प्यार नहीं करते।

badi gaharayi se chaha

बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझे।

bewapha o kiu ish duniya me

बेवफाओ की इस दुनिया में संभल कर चलना दोस्तों…
यहां लोग मोहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं

dil ko hajar

दिल को हज़ार चीखने चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही है उसे जाने दीजिए।

drad hai dil me

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

drad to sabhi ko hota hai

दर्द तो सभी को होता है,
बस हमदर्द नसीब वालों को मिलते हैं।

ek bar karke etwar

एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।

ek tum hi to

एक तुम ही तो थे जिससे सब कुछ कहने को मन करता था,
वरना हम तो आसू भी पलकें बंद करके बहाते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *