
मेरे रूह में इतने गहरे तक उतर गए हो तुम कि
तुम्हें भूलने को मुझे कम से कम इक बार तो मरना ही होगा
मेरी ज़िन्दगी में दर्द तो बहोत हैं,
मगर कभी किसी को दिखाया नहीं और
बिना दिखाए मेरे दर्द को समझ सके
ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं। 💘
मुझे पता नहीं है कि मोहब्बत क्या चीज है,
बस इतना पता है कि
हजारों दिल तोड़ने पड़ते हैं एक यार की खातिर।
प्यार वो है जो जज्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहाँ में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
रब करे ज़िंदगी में ऐसा मुकाम आए,
मेरी रूह और जान आपके काम आए,
हर दुआ में बस यही मांगते हैं रब से कि
अगले जन्म में भी.. तेरे नाम के साथ मेरा नाम आये। 💘
मुकम्मल कहां💘 हुई जिन्दगी किसी की
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।
ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई….
किसी का नसीब होता है।
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हे याद करते हैं,
दिल में इतनी तड़प है,
के हर वक्त तेरे मिलने की फरियाद करते हैं! 💘
अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी खुदा भी वो है,
और तकदीर भी वो है।
आपकी यादें भी कमाल करती हैं
जाने कैसे कैसे सवाल करती हैं
एक पल भी तन्हा नहीं छोड़ती
आपसे ज्यादा यह हमारा ख्याल करती हैं।
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां… तेरे हिस्से में भी छोड़ आई हूँ!
अजीब कहानी है इस मोहब्बत की भी,
जिसने कदर की उसे मिली नहीं,
और जिसे मिली उसने कभी कदर की नहीं।
अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे,
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते,
अब कौन समझाए उन्हें की
दो लफ़्ज़ों में जो बयां हो पाये.. हम वो प्यार नहीं करते।
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझे।
बेवफाओ की इस दुनिया में संभल कर चलना दोस्तों…
यहां लोग मोहब्बत से भी बर्बाद कर देते हैं
दिल को हज़ार चीखने चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही है उसे जाने दीजिए।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
दर्द तो सभी को होता है,
बस हमदर्द नसीब वालों को मिलते हैं।
एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।
एक तुम ही तो थे जिससे सब कुछ कहने को मन करता था,
वरना हम तो आसू भी पलकें बंद करके बहाते थे।