Top Hindi love Shayari  Bade Ajib Hai Ye Jindgi ke Rashte

hindi love shayari ab ummid mili thi tumhare aane se ab wo bhi tut gayi,

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गई,
वफादारी की आदत थी हमें अब शायद वो भी छूट गई,
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक मुस्कान के लिए,
फिर भी अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए..!!

hindi love shayari bhale hi kisi gair ki jagir thi wo,

भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो..!!

hindi love shayari brbad kar gye wo jindgi payar ke naam se

बर्बाद कर गए वो ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से..!!

hindi love shayari galat kahte hai log ki ,

गलत कहते है लोग की,
जो प्यार सच्चा होता है,
वो जरूर मिलता है,
वो सच में कभी नहीं मिला.

hindi love shayari mai aaj bhi uske liye shota hu,

मैं आज भी उसके लिए सोता हू,
जो मुझे छोड़ के गयी,
प्यार तोह बोहोत है,
लेकिन उम्मीद रखनी छोड़ दी

hindi love shayari tadp ke dekho kisi ke chahat me ,

तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है..!!

hindi love shayari tuta dil aur dhakan ko yehshas na huaa ,

टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा,
जब दूर थी तो,जान थी मेरी,
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा..!!

hindi love shayari wo chhod gaye hame

वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!

hindi love shayari mai socha tha

मैं सोचा करता था,
कोई किसी को बदल कर,
कैसे बदल सकता है,
अब समझ आया जिसे तू बदल गया.

hindi love shayri aayine me jo akshar najar aata hai

आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
खुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
वो किसी बात पे खुद से खफा लगता है,
नाकाम मोहब्बत का नक्श नजर आता है..!!

hindi sad shaayri aaj phir kisi ka gam aapna banane ko jiy karta hai

आज फिर किसी का गम अपना बनाने को जी करता है,
किसी को दिल में बिठाने को जी करता है,
आज दिल को क्या हुआ खुदा जाने,
बुझती हुई शमा फिर जलाने को जी करता है..!!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *