Top Hindi Love Shayari Jindagi Ke Liye Jaan Jaruri Hai

hindi love shayari jindgi ke liye jan jaruri hai ,

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

hindi_love_shayari______bass_mujhe_aapne_baho_me_sulalo

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

hindi_love_shayari_pyar_ka_badla_kabhi_chuka_na_ske

प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो चाह
कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।

hindi_love_shayari_____kass_ke_koi_mere_aasuo_ki_kimat_jan_leta__koi

काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई,
छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।

hindi_love_shayari___ishk_karo_to_muskura_kar

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद
लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

hindi_love_shayari_____pyar_mai_tujhse_karta_hu

प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

 

News Reporter

2 thoughts on “Top Hindi Love Shayari Jindagi Ke Liye Jaan Jaruri Hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *