
अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।
आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।
अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं।
आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
अजनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
दिल भी तेरा, हम भी तेरे,
बस एक आस ज़रूरी लगती है,
अब बिन तेरे मेरे दिल
को हर साँस अधूरी लगती है।
दिल में न हो जुर्रत तो
मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।
एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
जो जितना दूर होता है
वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी
एक झलक देखने को न मिले,
वो ही सबसे खास होता है,
और वो हैं आप।
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।
कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो।
कल बड़ा शोर था मयखाने में,
बहस छिड़ी थी की जाम
कोनसा बेहतरीन है,
हमने तेरे होठो का ज़िक्र
किया यो बहस खत्म हुई।