Top Hindi sad Shayari Jkhm Itana Gahara Hai Ijahar Kya Kre

aab hm bhi pyar ke

अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं।

aap khud nahi jatei

आप खुद नही जानती
आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों से कोई फर्क नही पड़ता,
आप कल भी हमारी थी
आप आज भी हमारी हो।

aapne hotho ko

अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं।

aapne rat ke aandhere me

आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।

ajnbi ki trh mile

अजनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।

dil bhi tera hm bhi tere

दिल भी तेरा, हम भी तेरे,
बस एक आस ज़रूरी लगती है,
अब बिन तेरे मेरे दिल
को हर साँस अधूरी लगती है।

dil me na ho

दिल में न हो जुर्रत तो
मोहब्बत नही मिलती, खैरात में
इतनी बड़ी दौलत नही मिलती।

ek bar ushke rone

एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।एक बार उसके रोने पर,
उसके होठो को क्या चूम लिया,
अब तो हर बार रोने का बहाना बनाती है।

jkham itana ghara hai

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

jo jitna dur hote hai

जो जितना दूर होता है
वो दिल के पास होता है,
मुश्किल से भी जिसकी
एक झलक देखने को न मिले,
वो ही सबसे खास होता है,
और वो हैं आप।

hm to raah takte

हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ।

kaise laphjo me baya karu

कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो।

kal bada shor tha

कल बड़ा शोर था मयखाने में,
बहस छिड़ी थी की जाम
कोनसा बेहतरीन है,
हमने तेरे होठो का ज़िक्र
किया यो बहस खत्म हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *